गोपालगंज : नियोजन मेला आयोजित, 1232 नियुक्तियों के लिए लिया गया आवेदन

अतुल सागर
गोपालगंज में शनिवार को जिलास्तरीय एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. शहर के तुरकाहा स्थित एमएमउर्दू हाई स्कूल कैंपस में आयोजित इस मेले का उद्घाटन स्थानीय भाजपा विधायक सुभाष सिंह ने किया. वहीं इस मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी व श्रम अधीक्षक सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद रहें.
इस अवसर पर विधायक सुभाष सिंह ने कहा कि इस मेले के माध्यम से कौशल विकास केन्द्रों से प्रशिक्षित युवाओ को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाते है. इस नियोजन मेले में 18 कंपनियो के प्रतिनिधि आये हुए है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एक साथ इतने युवाओ को रोजगार नहीं दिया जा सकता है. इसलिए निजी क्षेत्र की कंपनियो के भागीदारी से युवाओ को जॉब दिया जायेगा. वहीं जिला नियोजन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि गोपालगंज में वर्ष 2008 से ऐसे नियोजन मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे बेरोजगार युवाओ को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाते है. इस बार यहाँ 1232 नियुक्तियों के लिए आवेदन लिए जा रहे है. जिसमे करीब 50 फीसदी सीटों के लिए तुरंत नियोजन पत्र दे दिया जायेगा. जबकि अन्य आवेदनकर्ताओ को बाद में बुलाया जायेगा.
वहीं इस मौके नौकरी के लिए आवेदन करने पहुची शाहिदा खातून के मुताबिक वे यहाँ हेल्थ केयर सेक्टर में नौकरी के लिए आवेदन देने आई है. उन्होंने आवेदन जमा कर दिया है. उम्मीद है की शाहिदा को जल्द ही अच्चा रिस्पोंस मिलेगा.
Comments are closed.