Abhi Bharat

छपरा : अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटी, दो की मौत, चार की हालत नाजुक

धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी

छपरा में तेज गति से जा रही एक स्कार्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि चालक सहित चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है. सभी युवक स्कार्पियो पर सवार होकर निजी काम के सम्बंध में मशरक से पटना जा रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक साईकिल सवार को बचाने में तेज रफ्तार स्कार्पियो चालक के नियंत्रण खोने की वजह से सड़क किनारे पेड़ में टक्करा कर गड्ढे में पलट गई. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए मशरक पीएचसी लाया गया, घटना स्थल से इलाज के लिए लाये जाने के दौरान दो युवकों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं घटना की सूचना पर अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ के कारण अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

भीड़ के कारण इलाज करने में हो रही परेशानी पर प्रभारी चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह की सूचना पर पहुंचे मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान और तरैया थानाध्यक्ष अजय प्रसाद के साथ दर्जनों पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित किया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सभी युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. जिसके बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल खत्म हुआ.

मृतक में मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ निवासी व कपड़ा व्यवसायी श्रीकांत रस्तोगी के 17 वर्षीय पुत्र संकर्षण रस्तोगी एवं स्थानीय वाहन चालक राजकुमार मांझी का 20 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार शामिल हैं जबकि गंभीर रूप से घायलों में व्यवसायी अनिल रस्तोगी का 25 वर्षीय पुत्र बालमुकुंद रस्तोगी, पोस्टमास्टर शम्भू प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार, बजरंगी दीक्षित का पुत्र 20 वर्षीय पुत्र सुन्दरम दीक्षित उर्फ बंटी सभी मशरक यदु मोड़ निवासी बताये जा रहे है वही रामघाट गांव निवासी व कपड़ा व्यवसायी विजय प्रसाद रस्तोगी का 22 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार शामिल हैं.

किसी कारण से इनके साथ नहीं गए एक युवक ने बताया कि पटना घूमने जाने का प्रोग्राम एक दिन पहले का था.
वाहन में बैठे सभी युवक तेज रफ्तार से चलने के शौकीन बताये जा रहे हैं. तेज रफ्तार के कारण ही एक वर्ष पूर्व हुए सड़क हादसे में इसमें से ज्यादातर युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. अगर उस दिन सबक ली होती तो उनकी जान बच सकती थी.

You might also like

Comments are closed.