Abhi Bharat

छपरा : ट्रेन के आगे प्रेमी युगल ने कूद कर दी जान, प्रेमी की मौके पर मौत, प्रेमिका ने अस्पताल में तोड़ा दम

धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी

छपरा में दाे दिन पहले घर से फरार हुए थे प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर लिया. ट्रेन से कटने से प्रेमी की जहां घटना स्थल पर ही मौत हो गयी वहीं प्रेमिका की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों का कहना हैं कि दोनों प्रेमी युगल दो दिन पहले घर से शादी के नियत से फरार हुए थे और आज सुबह प्रेमी युगल ने छपरा-सीवान रेल-खण्ड पर दाउदपुर स्टेशन से पश्चिम जैत्तपुर रेलवे ढाला के पास ट्रेन के आगे कूद कर एक साथ सुसाइड कर लिया. जिसमें ट्रेन से कट कर युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि युवती गंभीर रूप से जख्मी होकर ट्रैक के किनारे जख्मी हालात में तड़प रही थीं. स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. घटना के चार घंटे बाद प्रेमिका ने भी पटना स्थित पीएमसीएच में ही दम तोड़ दी.

मालूम हो कि भटनी-छपरा पैसेंजर डाउन ट्रेन एकमा से चलकर दाउदपुर पहुंचने ही वाली थी, सूचना मिलने के बाद जैतपुर नंदलाल सिंह कालेज के सामने स्थित 62 सी ढाला पर तैनात गेट मैन सिपाही राय फाटक बंद कर रहा था तभी एनएच 85 की ओर से हाथ में हाथ डाले एक युवक व युवती दिखाई दिया और जैसे ही ट्रेन ढ़ाला के समीप पहुंची वे ट्रेन के सामने कूद पड़े. रेलवे ट्रैक पर गिरने के कारण जहां युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया तो वहीं दूसरी ओर ट्रेन से टकरा कर युवती गम्भीर रूप से जख्मी हो गई, घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दाउदपुर थाने को सूचना दी, उसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे ले लिया है.

मृतक एकमा थाना क्षेत्र के माने गांव निवासी रमेश पंडित का 22 बर्षीय पुत्र विनोद पंडित व घायल युवती उसी गांव की सुरेंद्र ठाकुर की 20 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी बताई जा रही है. मृतक की पहचान उसके परिजनों ने की जबकि घायल युवती की पहचान उसके भाई अर्जुन ने घटना स्थल पर पहुंच कर किया. परिजनों के अनुसार दोनों दो दिन पूर्व घर से फरार हुए थे.

You might also like

Comments are closed.