Abhi Bharat

छपरा : एटीएम का शटर काट रहे दो चोर धराये

धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी

छपरा में रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार के पास भीषण चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए एटीएम का शटर काट रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से शटर काटने का औजार भी बरामद किया गया है, दोनों अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मंगलवार की रात में गिरफ्तार किया गया.

बुधवार को एसपी हरकिशोर राय ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहियावां टोला के प्रकाश नगर मुहल्ला निवासी अरूण कुमार पांडेय के पुत्र अमित कुमार पांडेय तथा नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी दहियावां टोला निवासी बैजनाथ प्रसाद ओझा के पुत्र निशांत कुमार है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक खंती, पेचकस, छः एटीएम कार्ड, काला रैपर, एक लाल रंग का बैग, एक आधार कार्ड तथा दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी टाटा इंडिकेस बैंक के एटीएम तोड़ कर उसमें रखे लाखों रूपये की चोरी कर रहे थे इसी बीच पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. जो बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सोमवार की रात में गुप्त सूचना मिली थी कि टेकनिवास बाजार के पास दुकान में चोरी करने के लिए कुछ अपराधी एकत्रित हुए है.

इस सूचना के आधार पर रिविलगंज के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सअनि रामसागर सिंह, छविनाथ यादव ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों के खिलाफ रिविलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से शटर काटने वाले गिरोह के बारे में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल का काल डिटेल्स भी खंगाला जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.