Abhi Bharat

छपरा : चावल लदे ट्रक को थाना से छोड़े जाने के विरोध में लोगों ने किया हंगामा-प्रदर्शन

अमित प्रकाश

छपरा में बुधवार को गड़खा-खोदाईबाग रोड पर मोतिराजपुर के पास से जब्त ट्रक और उसपर लदे चावल को छोड़े जाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर कालाबजारियों से मिली भगत का आरोप भी लगाया.

मालूम हो कि गत 10 दिसंबर को पुलिस ने गड़खा-साधपुर रोड पर मोतिराजपुर के पास लावारिस हालत में खड़े एक ट्रक को जब्त किया था. ट्रक पर बड़ी संख्या में चावल के पॉकेट लदे थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक पर चावल लोड कर उसे कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से लावारिस हालत में ट्रक बरामद हुआ. जिसके बाद बाद दो दिन तक चावल लदी गाड़ी थाने मे लगी रही. गाड़ी का कोई भी मालिक नही आया. वहीं मंगलवार को एमओ आशिवनीकुमार चौबे व गड़खा थानाध्यक्ष द्वारा रात्री मे गाड़ी छोड़ दिया गया. जिसको लेकर स्थानीय लोग नाराज हो उठे और बुधवार को पुलिस और प्रशासन पर धंधेबाजो से मिलीभगत कर ट्रक को छोड़ने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन और नारेबाजी की.

वहीं  एमओ अश्विनी कुमार चौबे और थानाध्यक्ष रमेश महतो का कहना है कि एजीएम की जांच में ऊक्त चावल एफसीआई का नही पाया गया इसलिए जब्त चावल को छोड़ दिया गया.

You might also like

Comments are closed.