Abhi Bharat

छपरा : मशरक में ट्रैक्टर पलटने से छात्र की दबकर मौत पर लोगों ने काटा बवाल, पुलिस पर रोड़ेबाजी-पथराव

धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी

छपरा के मशरख प्रखंड मुख्यालय स्थित केन्द्रीय विद्यालय के नजदीक शनिवार को एक ट्रैक्टर पलटने से 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. जिसके बाद पहुंची पुलिस को देख स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फुट गया. घटना स्थल पर ही शव को रख कर मशरख-छपरा स्टेट हाइवे 90 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर नारे बाजी करने लगे और पुलिस प्रशासन पर ईट पत्थर चलाना शुरू कर दिया गया.

वहीं मौके पर पहुंचे मशरक के थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश पासवान, बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह आदि ने मिलकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर आवागमन चालू कराने का प्रयास कर रहे थे. तभी सैकड़ो की संख्या में मशरक दक्षिण टोला से पहुँचे ग्रामीणों एवं महिलाओं की फौज ने सड़क पर खड़े वाहन पर ईट पत्थर से चलाना शुरू कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के लिए पुलिस जब गई तो उल्टे में भीड़ पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों पर ही टूट पड़ी. घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर खड़ी पुलिस पर जबरदस्त पथराव शुरू हो गया जिसमें स्थानीय थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, चौकीदार रामएकबाल राय, सअनि श्यामबिहारी पांडेय सहित लगभग एक दर्जन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इतना ही नही समाचार संकलन में लगे स्थानीय पत्रकारों पर भी ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा जिसमें पत्रकार कुमार प्रमोद का सर फट गया.

घटना में सभी घायलों का ईलाज पीएचसी मशरक में कराया गया. घटना स्थल पर शव के साथ ग्रामीणों की भीड़ देर शाम तक जमी हुई थी. स्टेट हाइवे 90 पर अभी भी यातायात बाधित है. घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी धीरेंद्र कुमार साह सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंच मोर्चा संभालते हुए आक्रोशित ग्रामीणों पर कई चक्र हवाई फायरिंग करने की सूचना .है लेकिन आधिकारिक पुष्टि किसी भी पुलिस पदाधिकारियों ने नही की है. मृतक छात्र मशरक दक्षिण टोला निवासी अनिल राय का  12 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार बताया जाता है. सैकड़ो की संख्या में पुुुलिस पदाधिकारी मशरक थाना एवं अस्पताल में वरीय पदाधिकारियों का इंतजार कर रहे है. माहौल काफी तनावपूर्ण स्थिति में बताई जा रही है.

You might also like

Comments are closed.