छपरा : इसुआपुर में तरैया विधायक व जिला पार्षद पति के बीच गोलबारी, दो को लगी गोली

शाहिल कुमार

छपरा से बड़ी खबर है. जहां इसुआपुर थाना के सतासी गाँव मे बीजेपी और राजद कार्यकर्ताओ के बीच गोलीबारी हुई है. गोलीबारी में तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के बॉडीगार्ड और एक बीजेपी समर्थक को लगी गोली है. गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल जिला पार्षद प्रियंका सिंह के देवर है. दो घंटे से जिला पार्षद के समर्थकों ने विधायक को बंधक बना रखा है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक, विधायक मुद्रिका प्रसाद राय अपने गांव चकहन जा रहे थे. उसी दरम्यान रास्ते में जिला पार्षद के पति व विधायक के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमे विधायक के अंगक्षक ने गोली चला दी, जो जिला पार्षद के देवर को जा लगी. उसके बाद दूसरा पक्ष भी उग्र हो गया और जवाबी फायरिंग में विधायक के अंगरक्षक को भी गोली लगी है.
घटना के बाद से जिला पार्षद के समर्थकों के द्वारा विधायक को बंधक बना लिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मौके पर एसपी के साथ स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पहुंच चुके हैं और मामले को शांत करने की कवायद जारी है.
Comments are closed.