Abhi Bharat

छपरा : असम रायफल के शहीद जवान राजू प्रसाद का शव पहुंचा पैतृक गाँव, गमगीन हुआ माहौल

अमीत प्रकाश

छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी असम राइफल से अवकाश प्राप्त जवान जनार्दन प्रसाद बैठा के 35 वर्षीय पुत्र व असम राइफल के जवान (जीडी) राजू प्रसाद का शव गांव में जैसे ही पहुँचा पूरा माहौल गमगीन हो गया. प्रशासन, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि समेत ग्रामीणों ने गांव में शहीद जवान की एम्बुलेंस पहुँचते ही अपने आप को नही रोक सके सभी के आंखे नमन हो गयी.

बता दें कि शहीद जवान राजू कुमार 16 माह पूर्व असम राइफल के यूनिट के साथ मणिपुर में फ्लैग मार्च को निकले थे. जहाँ बर्फबारी में पैर फिसल जाने के कारण चोटिल हो गये थे. उनका ब्रेन हेमरेज हो गया और वो कोमा में चले गये थे. 16  माह से कोलकत्ता कमांडेंट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. शहीद जवान ने 16 माह से जिंदगी व मौत से लड़ रहे थे. लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. अंततः 18 नवम्बर को रात्रि आठ बजे शहीद जवान की मौत हो गयी. शहीद जवान की पत्नी ,दो पुत्र ,एक पुत्री, माता-पिता व भाई समेत अन्य परिजन इलाज के दौरान साथ ही थे. शहीद जवान राजू कुमार ने गांव के ही मॉडर्न पब्लिक स्कुल छपिया में 8 वीं तक की पढ़ाई किया था. मैट्रिक उच्च विद्यालय मशरख से किया था. 2004  में उन्होंने असम राइफल में मणिपुर में योगदान किया. वे काफी तेज-तर्रार जवान थे.

मौके पर सारण एसपी हरकिशोर सिंह, एएसपी मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मसरख दिनेश पासवान, तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, इसुआपुर प्रमुख मितेन्द्र राय, मुखिया प्रतिनिधि सुनील चौरसिया, पूर्व बीडीसी मिथलेश यादव, पूर्व जिप सदस्य मो. शमीम, इसुआपुर बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार, दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर पटना के सूबेदार बुरंगा लोहरा, नायक सुनील टुडु, सिपाही रंजीत कुमार यादव, सिपाही महेश कुमार समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.