Abhi Bharat

छपरा : छपरा में बाल मेला का आयोजन, सदर एसडीओ व पत्रकार आशुतोष ने किया उद्घाटन

अमीत

छपरा में बाल दिवस के अवसर पर होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय, विद्यालय के निदेशक सत्येंद्र कुमार शर्मा वर्मन, प्रधानाचार्य डॉ श्रीप्रकाश और पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बच्चे कुम्हार की मिट्टी के समान होते है जिन्हें जैसी शक्ल और शिक्षा दी जाए उसी रूप में ढल जाते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों को चाहिए कि वो बच्चे की कौशल को पहचाने. हर बच्चे में अपना एक अलग हुनर होता है. शिक्षक उसे निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वहीं विद्यालय की सचिव विनीता शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का उत्साह बढ़ता है और वे हर साल बाल दिवस पर विद्यालय में आने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. मेला में बच्चों ने स्वच्छता पर प्रदर्शनी लगाई. साथ ही फ़ूड स्टॉल, आर्ट गैलरी भी लगाए. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी लोग मौजूद रहें. जिनमे दिलीप कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार आदि प्रमुख रहें.

You might also like

Comments are closed.