Abhi Bharat

छपरा : वंचित छात्रों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने लेकर प्राचार्य से मिला अभाविप का प्रतिनिधिमंडल

एम के सिंह

छपरा के राजेन्द्र महाविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड सत्र 2017-18 के बीबीए, बीएमसी, एवं बायो-टेक के छात्रों की परीक्षा 22 अक्टूबर 2018 से शुरू होने वाली है. लेकिन विडंबना यह है कि अभी तक छात्रों का ना ही पंजीयन पत्र आया है और ना ही प्रवेश पत्र मिला है. यदि समय से छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिला तो छात्र परीक्षा देने से वंचित भी हो सकते हैं.

छात्रों की इस ज्वलंत समस्या को लेकर शनिवार को अभाविप का एक प्रतिनिधिमंडल राजेन्द्र महाविद्यालय के प्राचार्य से मिला. प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्र नेताओं ने छात्रों की समस्या से उन्हें अवगत कराया एवं ज्ञापन सौंपा. अभाविप ने छात्रहित में अविलम्ब पहल करने की माँग की है. प्राचार्य ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द इस समस्या का सामाधान कराया जाएगा.

अभाविप के इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अभाविप के नगर सहमंत्री अपूर्व भारद्वाज, विशाल कुमार, प्रकाश कुमार बादल, धीरज कुमार, अभिजीत कुमार, आलोक कुमार, कृष्णा कुमार, आलोक कुमार आदि शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.