छपरा : रिस्ट वाच पहनकर स्कूल गये छात्र की शिक्षकों ने की बेरहमी से पिटाई
अमित प्रकाश
छपरा में एक निजी स्कूल प्रशासन की मनमानी और दरिंदगी सामने आई है. जहाँ स्कूल के शिक्षकों ने एक छात्र की बेरहमी से महज इस बात के लिए जमकर पिटाई कर डाली कि वह रिस्ट वाच पहनकर स्कूल चला आया था. घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रतिष्ठित विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की है.
एक तरफ जहाँ उच्च न्यायालय और सरकार के निर्देशानुसार बच्चों को पीटना कानूनी अपराध माना जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इन सारे नियमों को ताक पर रखकर निजी विद्यालयों द्वारा शिक्षा के नाम पर बच्चों के साथ अमानवीय मारपीट की घटनाएं सामने आती रही हैं. ताजा मामला छपरा के एक प्रतिष्ठित विद्यालय का है, जहां के शिक्षकों ने एक अबोध बालक को पीटकर मानवता की सारी हदें पार कर दी है. जिले के प्रतिष्ठित विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छठे वर्ग में पढ़ने वाला एक 11 वर्षीय विशाल कुमार को एक छोटी सी गुनाह के लिए शिक्षकों ने इतना पीटा उससे अब चला भी नहीं जा रहा है. घायल छात्र के परिजनों के अनुसार, छात्र की सिर्फ इतनी ही गलती थी कि उसने विद्यालय की मनाही के बाद हाथ में बांधने वाला घड़ी साथ लेकर चला गया था. जिसे देख विद्यालय के दो शिक्षक आग बबूला हो गए और उसे कमरे में बंद कर अपराधियों के जैसा थर्ड डिग्री टॉर्चर की. पीड़ित छात्र विशाल ने बताया कि विद्यालय के दो शिक्षक उसे घड़ी बांधे देख आग बबूला हो गए और उसे एक कमरे में बंद कर जानवरों की तरह बेरहमी से पीटा.
परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे विशाल कुमार को शिक्षा के लिए जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय में नामांकन कराया, जो वहां विगत दो वर्षों से पढ़ रहा है. लेकिन विद्यालय परिवार के शिक्षकों द्वारा इस तरह से मानवता की सारी हदें पार कर देना विद्यालय में शिक्षा दे रहे शिक्षक और प्रबंधन के ऊपर सवाल खड़ा करता है. वहीं परिजनों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से किये जाने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है.
Comments are closed.