बक्सर : यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या

नीतीश कुमार

बक्सर के मुरार थाना क्षेत्र के बैदा गांव के समीप अपराधियों ने एक युवक को गोली मार हत्या कर दी. घटना रविवार की रात्रि लगभग 10 बजे की बताई जा रही है. युवक को तीन गोली लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार बैदा गांव निवासी लालबाबू का 26 वार्षिय पुत्र अमित सिंह यूट्यूब पर वीडियो बनाता था. रविवार की रात वह स्वतंत्रता दिवस पर आधारित वीडियो बना कर घर लौट रहा था, तभी यह घटना घटी. अमित को किसने गोली मारी, क्यो मारी इसका अभी जानकारी स्पष्ट नही हो पाई है.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह, थानाध्यक्ष मनोज पाठक दल बल के साथ पहुंच मामले की जांच में जुट गए.
Comments are closed.