बक्सर : डीटीओ दिवाकर झा ने एनआईए की पूछताछ को किया खारिज, कार्यालय में काम निपटाते देखे गये डीटीओ
जितेन्द्र कुमार
बिहार से लश्कर के संदिग्ध आतंकी धन्नू राजा की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में एनआईए की टीम द्वारा बक्सर के परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा को पूछताछ के लिए बुलाये जाने की खबर से जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गयी. लेकिन कार्यालय खुलने के साथ ही परिवहन पदाधिकारी अपने कार्यालय में काम निपटाते देखे गए. वहीं उन्होंने इस मामले में पूरी तरह अनिभिज्ञता जताई.
बता दें कि शुक्रवार की रात बक्सर परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा के एनआईए द्वारा हिरासत में लिए जाने और पूछताछ करने की खबर आई थी. जिसके बाद से जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. जिसे देखो बस वह इसी चर्चा में लगा हुआ था कि गोपालगंज में कोचिंग इंस्टिट्यूट चला रहे आतंकी नईम शेख उर्फ सोहेल खान के कोचिंग का उद्घाटन गोपालगंज के तत्कालीन जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा ने किया था. जिसको लेकर एनआईए की टीम ने गोपालगंज के तत्कालीन परिवहन पदाधिकारी तथा बक्सर के वर्तमान परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा को हिरासत में ले लिया है. वहीं कार्यालय खुलने के साथ ही परिवहन पदाधिकारी अपने कार्यालय में काम निपटाते देखे गए.
इस सबंध में पूछे जाने पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा ने मामले में पूरी तरह अनिभिज्ञता जताई. उन्होंने कहा कि वह जब वे गोपालगंज में पदस्थापित थे, अथवा अन्य कई जिलों में पदस्थापित थे तब भी उन्होंने किसी भी कोचिंग संस्थान या किसी भी संस्था का कभी भी ना तो उद्घाटन किया और ना ही एनआईए ने उनसे कभी किसी मामले में पूछताछ के लिए भी संपर्क किया है. इस प्रकार अगर देखा जाए तो आतंकी नईम शेख उर्फ सोहेल खान और परिवहन पदाधिकारी के बीच सिर्फ एक ही कनेक्शन है और वह यह है कि वे दोनों कभी गोपालगंज में रह चुके है.
Comments are closed.