बेतिया : एसएसबी ने पौने चार करोड़ रूपये की चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
अंजलि वर्मा
बेतिया में भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थो की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. भारत नेपाल सीमा पर स्थित जंगल क्षेत्र तस्करो के लिए मादक पदार्थो की तस्करी का सेफ जोन बनता जा रहा है. रविवार को एसएसबी 44वीं बटालियन के जवानो ने भारत नेपाल सीमा पर स्थित पचरौता जंगल से 18.5 किलो चरस बरामद किया है. मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है.
बता दें कि बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ 70 लाख रूपये हैं. साथ हीं एसएसबी जवानो ने एक तस्कर व एक बाइक को भी जब्त किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के परसा जिला स्थित शेखवनिया गांव के अनिल फौदार के रूप में की गयी है. जो जंगल के रास्ते चरस की खेप लेकर भारत में प्रवेश कर रहा था. तभी एसएसबी जवानो ने उसे गिरफ्तार कर लिया. तस्कर अपने शरीर में जैकेट के अन्दर चरस को छुपाए हुए था. वहीं कुछ चरस उसने बाईक की सीट के नीचे छुपा कर रखा था.
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह एसएसबी 44वीं बटालियन के उप सेनानायक अंजय रजक को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाली तस्कर चरस की एक बड़ी खेप लेकर भारत जा रहा है. जिसपर कार्रवाई करते हुए पचरौता बीओपी के जवानो ने जंगल से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से साढ़े 18 किलो चरस बरामद किया गया है. एसएसबी ने बरामद चरस व तस्कर को भंगहा पुलिस के हवाले कर दिया है.
Comments are closed.