बेतिया : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अंतर्राष्ट्रीय समारोह आयोजित
अंजलि वर्मा
बेतिया में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयंती को लेकर अंतर्राष्ट्रीय समारोह का आयोजन बलथर छठ घाट पर बुधवार को किया गया. जिसकी अध्यक्षता पटेल सेवा समिति के अध्यक्ष मदन पटेल ने किया. वहीं संचालन समिति के सचिव मधुसूदन पटेल ने किया.
समारेह के मुख्य अतिथि सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार रहें. इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुये मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार भारत को अखण्डता राह को दिखाने वाले सरदार पटेल के सपनों को सरकार साकार करने के लिए हर सम्भव कार्य कर रही है. उसी का अंग है सात निश्चय योजना. उन्होंने कहा कि बिहार का हर गांव 2020 तक सात निश्चय येजना के तहत स्मार्ट गांव बन जायेगा. स्मार्ट गांव के प्रत्येक घर में नाली, शौचालय, नल का पानी व बिजली का प्रबंध हो जायेगा. तभी बिहार के साथ पूरा देश विकसीत होगा. उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि सरदार पटेल का सपना था कि देश का हर तबका शिक्षित हो, संगठीत हो व संघर्षशील बने. उसी रास्ते पर बिहार का विकास तेजी से हो रहा है. वहीं समारोह के संयोजक धनेश पटेल ने कहा कि अगले वर्ष जयंती समारोह दो दिवसीय होगा. उन्होंने सरदार पटेल के धारणाओं का अनुकरण करने का सुझाव दिया. इसके पहले बलथर चौराहे पर स्थापित सरदार पटेल व बाबा भीमराव अम्बेदकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया. फिर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ. इसके बाद आगत अतिथियों को माला पहनाकर व अंग वस्त्र द्कर सम्मानित किया गया.
समारोह को प्रखण्ड प्रमुख नितीन कुमार, राजेश पटेल, झारखण्ड के पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, वैद्धनाथ प्रसाद महतो, नेपाल के कुर्मी सशक्तिकरण मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष सदान्नद प्रसाद, सांसद बादशाह कुर्मी, सभासद रमेश प्रसाद कुर्मी, बिहार विधान सभा के पन्नालाल सिंह पटेल, पूर्वी चम्पारण के भूवन पटेल, प्रदेश संगठन सचिव अधिवक्ता दीपक पटेल, पश्चिम बंगाल उडिसा व झारखण्ड के कुर्मी सेनाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, उत्तरप्रदेश बनारस के सुशिल कुमार सिंह आदि ने सम्बोधित किया. मौके पर सुजीत कुमार यादव, राजशरण पटेल व हरेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद रहें.
Comments are closed.