Abhi Bharat

बेतिया : कोचिंग कर घर लौट रहे नौ वर्षीय छात्र की ट्रक से कुचलकर मौत, विरोध में लोगों ने किया हंगामा

अंजलि वर्मा

बेतिया में सोमवार को शहर के बानुछापर पूर्वी रेलवे गुमटी के लौरिया चीनी मिल गोदाम के समीप ट्रक के ठोकर से एक नौ वर्षीय छात्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक छात्र बिक्की कुमार बानुछापर निवासी कैलाश साह का पौत्र राकेश कुमार साह का पुत्र बताया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. छात्र की मौत से आक्रोशित लोगों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया व चीनी मिल के गोदाम के दक्षिणी हिस्से के चाहरदिवारी को ढ़ाह दिया और जमकर बवाल काटा.

घटना की बावत बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम बानुछापर निवासी राकेश साह का नौ वर्षीय पुत्र विक्की कुमार साइकिल से ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रहा था. जैसे ही वह पूर्वी रेलवे गुमटी लौरिया चीनी मिल गोदाम के समीप पहुंचा, गोदाम से माल लोड़कर तेज गति से निकल रहे ट्रक ने छात्र को ठोकर मार दिया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. गुस्साये लोगों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं चीनी मिल के गोदाम के दक्षिणी हिस्से के चाहरदिवारी को तोड़ दिया आक्रोशित लोगों का आरोप था कि गोदाम में तैनात गार्ड अशोक कुमार पैसा लेकर ट्रक को गलत रूट से पास करता है. गलत रूट से ट्रकों के पास होने के कारण यह हादसा हुआ.

वहीं छात्र की मौत व बवाल की सूचना मिलते ही जीआरपी व मुफस्सिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मृतक छात्र विक्की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजेके अस्पताल में भेज दिया.

You might also like

Comments are closed.