Abhi Bharat

बेतिया : छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम की गोली से मुखिया के भतीजे की मौत, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

अंजलि वर्मा

बेतिया में बुधवार को एक मुखिया के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली मारने का आरोप छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर लगा है. वहीं घटना से आक्रोशित लोगो ने नरकटियागंज बेतिया मुख्य पथ को जाम कर दिया और दोषी उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों व जवानो पर कार्रवाई की मांग कर रहे है.

वहीं घटना की सूचना मिलते हीं एसपी जयंतकांत मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगो से वार्ता कर रहे है. घटना साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर मोड़ के पास की है. हालाकि उत्पाद अधीक्षक ने छापेमारी की बात को स्वीकर किया है लेकिन उत्पाद की टीम द्वारा गोली चलाए जाने से इन्कार किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया है कि टीम छापेमारी करने गयी थी लेकिन गांव वालो ने हीं ईंट पत्थर से हमला कर दिया जिसमें एक इंस्पेक्टर सुनिल कुमार घायल हो गया है जिनका इलाज एमजेके अस्पताल में चल रहा है. वहीं आक्रोशित परिजनो का कहना है कि बसंतपुर गांव में बराबर उत्पाद टीम की छापेमारी करती है और बेवजह लोगो को परेशान करती है. आज भी टीम गांव में पहुंची थी और सुबह लगभग साढ़े चार बजे टीम द्वारा मुखिया पंकज वर्णवाल के एकलौते भतीजे सन्नी कुमार को गोली मार दिया जिससे घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद उत्पाद की टीम मौके से फरार हो गयी.

इधर एसपी व नरकटियागंज डीएसपी के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी है और आक्रोशित लोगो को समझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन लोग उत्पाद विभाग पर कार्रवाई की मांग कर रहे है और सड़क जाम कर दिया है. वहीं आक्रोशित लोगो ने कुछ गाड़ियो में तोड़ फोड़ भी की है. सड़क जाम के कारण नरकटियागंज बेतिया पथ पर आवागमन पुरी तरह ठप हो गया है. फिलवक्त, घटना से पुरे गांव में तनाव है और लोग काफी उग्र है जिसे समझाने में पुलिस लगी हुई है.

You might also like

Comments are closed.