Abhi Bharat

बेतिया : न्यायाधीश के दुर्व्यवहार को लेकर अधिवक्ताओं ने सभी कोर्ट का किया बहिष्कार

अंजलि वर्मा

बेतिया में सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओ के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले न्यायाधीश पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज अधिवक्ताओ ने न्यायालय के सभी कोर्ट के न्यायायिक कार्य से अपने को अलग कर लिया है. जिसकी सूचना विधिज्ञ संघ ने उच्चत्तम न्यायालय, उच्च न्यायालय व बार काउंसिल आफ इन्डिया को दे दी है. चार दिनो के लिए न्यायालय के कार्य से अपने को अलग रखते हुए अधिवक्ताओ ने 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

बता दें कि बेतिया व्यवहार न्यायालय में जज व अधिवक्ताओ के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम यह है कि एडीजे -5 की कोर्ट द्वारा कुछ अधिवक्ताओ के साथ किए गये दुर्व्यवहार के खिलाफ लगभग डेढ़ माह से वकीलो ने एडीजे-5 की कोर्ट के न्यायायिक कार्य से अपने को अलग कर रखा था और अब अधिवक्ताओ ने न्यायालय के सभी कोर्ट का बहिष्कार कर दिया है. जिसमें एसडीएम कोर्ट भी शामिल है. जिसके कारण आम लोगो को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभिन्न कांडो में जेल में बंद कैदियो की जमानत पर ग्रहण लग गया है लेकिन अधिवक्ता अपनी मांग पर अड़े हुए है.

दरअसल 18 मई को एडीजे -5 ने कुछ अधिवक्ताओ के साथ दुर्व्यवहार किया जिसके बाद वकीलो ने एडीजे -5 की कोर्ट से अपने को अलग कर लिया. जिसकी शिकायत अधिवक्ताओ ने उच्च न्यायालय से लेकर उच्चत्तम न्यायालय तक की लेकिन डेढ़ माह तक कार्रवाई नहीं होने नाराज अधिवक्ताओ ने आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय करते हुए न्यायालय के सभी कोर्ट से अपने को अलग कर लिया है. वहीं जिला विधिज्ञ संघ के बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर 15 दिन के अन्दर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में सभी जगह शिकायत की गयी लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला और कार्रवाई अबतक नहीं हुई है. जिसके कारण वकीलो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और अधिवक्ता आन्दोलन की ओर बढ़ रहे है.

You might also like

Comments are closed.