बेगूसराय : दो बोरी भांग के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

नूर आलम
बेगूसराय में फुलवड़िया थाना पुलिस ने सोमवार को अंबे सिनेमा हॉल के पास एक युवक को दो बोरा सूखी भांग के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
बताया जाता है कि युवक का नाम अमित कुमार है जो दूसरे क्षेत्र से भांग लाकर अंम्बे सिनेमा हॉल के पास रख कर उसे बाजारों में सप्लाई करता था. इसी क्रम में गश्त कर रही पुलिस ने उक्त युवक को दो बोरा भांग के साथ गिरफ्तार कर लिया. आमजनों की अगर मानें तो बरौनी बाजारों में सिंधिया चौक, राजेंद्र रोड, मिर्चिया चौक, दीनदयाल रोड, फुलवरिया का पुराना बस स्टैण्ड आदि जगहों में गांजा और भांग की अवैध दुकानों की भरमार देखी जा सकती है.
इतना ही नहीं शराबबंदी होने के बावजूद शराब माफियाओं की चांदी कट रही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, ऊंची कीमत पर व्यापारी पियक्कड़ों को होम डिलीवरी करवाते हैं. जिस कारण आमजनों में आक्रोश देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछ ताछ में जुटी है.
Comments are closed.