बेगूसराय : ट्रक से कुचलकर महिला की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव
नूर आलम
बेगूसराय में गुरुवार की देर संध्या भगवानपुर थाना क्षेत्र के औगान गांव मे ट्रक के टक्कर मारने से बाईक सवार महिला की मौत हो गई जबकि बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने रात्रि मे भगवानपुर थाना को घेराव कर जमकर हंगामा किया.
बताया जाता है कि घायल भगवानपुर थाना क्षेत्र के मेहदौली निवासी रामाशीष महतो का पुत्र मनीष कुमार शाम लगभग साढ़े आठ बजे अपनी भाभी सरिता देवी पति मनोज महतो को बाईक से तेघड़ा थाना क्षेत्र के आलापुर स्थित उसके मायके से विदागरी कराकर मेहदौली स्थित अपने घर आ रहा था. रास्ते में औगान गांव स्थित काली स्थान के पास भगवानपुर पीपरा मार्ग पर पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से बाईक मे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सरिता देवी बाईक से गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वह बाईक से दूर जा गिरा. घटना में बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गई.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त ट्रक को जब्त कर लिया और थाना ले आई. शव को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजन को सौंप दिया. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप था कि पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को जानबूझकर छोड़ दिया. जबकि पुलिस का कहना था कि घटना के बाद से ट्रक चालक फरार हो गया था. पुलिस को खाली ट्रक मिला जिसे अपने आदमी से चलवाकर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष रीतेश कुमार रतन ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है, जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Comments are closed.