बेगूसराय : दो युवकों की गोली मारकर हत्या
पिंकल कुमार
बेगुसराय में एक बार फिर अपराधियों ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है. घटना मुफस्सिल थाना के मोहन एघु के मालपुरवाद की है. जहां आपसी रंजिश में अपराधियों ने शुक्रवार की रात दो युवकों को गोलियों से छलनी कर दिया. गैंगवार में हुई इस घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है.
बता दें कि बेगुसराय के मोहन एघु के मालपुरवाद में बीती रात हत्यारो ने दो युवकों को गोली मार दी. जिससे दोनों की ही मौके पर मौत हो गई. हत्या की घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंच को दोनों शवों को अपने कब्जे मैं लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
वहीं मौका-ए-वारदात से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है. हत्या की ये घटना गैंगवार बताई जा रही है. फिलवक्त, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. दोनों मृतकों की पहचान मोहन एघु निवासी योगेंद्र ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र विश्वजीत कुमार व इसी गांव के दिलीप ठाकुर के पुत्र मुनचुन कुमार के रूप में हुई है. मृतक विश्वजीत कुमार तूफानी हत्याकांड का मुख्य आरोपी बतया जा रहा है.
विश्वजीत के परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को 3:00 बजे शाम में किसी ने विश्वजीत को फोन करके बुलाया था. जिसके बाद विश्वजीत मोबाइल को अपने घर में ही छोड़कर बड़े भाई की मोटरसाइकिल लेकर कहीं निकला. परिजनों के मुताबिक विश्वजीत मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति के साथ था. जिसके बाद विश्वजीत 6:00 बजे शाम तक घर नहीं पहुंचा तो उसके भाई को मां ने यह सूचना दी कि विश्वजीत अभी तक घर नहीं आया है. खोज खबर करने के बाद यह पता चला कि मालपुर बात की तरफ कई राउंड गोली चलने की आवाज सामने आई है. जिसके बाद विश्वजीत के भाई सुमन कुमार ने मुफस्सिल थाना को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मुफस्सिल थाना और सदर डीएसपी राजन कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर देखा कि मृतक मृतक खून से लथपथ हुआ पड़ा है जिसके साथ एक अन्य युवक को भी गोली मारी गई है. परिजनो के मुताबिक विश्वजीत महंत कॉलेज में एबीवीपी छात्र संघ का अध्यक्ष था. परिजनों के मुताबिक दो-तीन दिन पहले विश्वजीत की किसी से मारपीट हुई थी पर यह पता नहीं है कि ये झंझट किसके साथ और क्यों हुई थी. फिलहाल, पुलिस घटना के मद्देनजर सारी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है.
Comments are closed.