बेगूसराय : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत
पिंकल कुमार
बेगूसराय में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक पुरुष एवं एक महिला की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए. जानकारी अनुसार पहली दुर्घटना मंझौल ओपी से करीब दो सौ मीटर दूरी पर चिराग ओयल स्थित तीखे मोड़ के समीप एस एच-55 पर घटी. जिसमें बाइक सवार लगभग 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जिसकी पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के हांड़ीचक निवासी स्वर्गीय गंगाराम सिंह के पुत्र रामाशीष सिंह के रूप में की गई. वहीं उसी बाइक पर सवार वीरपुर प्रखंड के पकड़ी गांव निवासी शिवकुमार के पुत्र राजीव कुमार गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त मृतक एवं जख्मी आपस में साला, बहनोई थे तथा राजीव अपने बहन के ननद की शादी समारोह में भाग लेने के लिए खगड़िया जिला के कताने स्थान जा रहा था तभी तीखे मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया. फलत: दोनों बाइक सवार दुर्घटना का शिकार होकर गिर गया. तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात ट्रक रामाशीष को कुचलते हुए भाग निकला. वहीं दुर्घटना की सूचना पर मंझौल ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह दल-बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा उक्त जख्मी को ईलाज हेतु रेफरल अस्पताल मंझौल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत उसके नाज़ुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. बाद में दुर्घटना स्थल से ग्लैमर बाइक संख्या बीआर 09 एस-9266 को जप्त करते हुए मृत युवक का ज़रूरी पंचनामा तैयार पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
वहीं दूसरी दुर्घटना मंझौल गढ़पुरा सड़क पर जयमंगला गढ़ के तीखे मोड़ के समीप घटी.जिसमें गढ़पुरा गांव निवासी मां-बेटा बाइक से घर लौट रहे थे. तभी उक्त मोड़ पर एक मरे हुए कुत्ते से अचानक चकमा खा जाने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गए. जिसमें बाइक सवार मां-बेटे में से लगभग 62 वर्षीया मां बनारसी देवी की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं जख्मी पुत्र राजेश राम के आग्रह पर थाना पुलिस ने युडी कांड दर्ज कर छोड़ दिया.
Comments are closed.