बेगूसराय : व्यवहार न्यायालय के समीप से पकड़े गए हथियारबंद दोनो युवक निकले कुख्यात अपराधी
पिंकल कुमार
बेगूसराय पुलिस ने एक जिलास्तरीय अपराधी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उक्त गिरोह के सदस्य लूट व छिनतई सहित सुपारी लेकर हत्या तक की घटनाओं को अंजाम देते थे. हालांकि अभी भी इस गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि दोनों ही दुर्दांत अपराधी हैं और कई थानों में इनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. कई में इनके खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किए जा चुके हैं और कई मामलों में फरार चल रहे थे. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी से बेगूसराय पुलिस को अन्य मामलों में कुछ और सुराग हाथ लगने की उम्मीद है.
बताते चलें कि कल व्यवहार न्यायालय के गेट पर उस समय अफड़ा तफरी मच गई जब पुलिस कर्मियों ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया तथा उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया गया. शुरुआत में तो यह लगा कि यह अपराधी कोर्ट परिसर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने आए हैं. लेकिन जब पुलिस ने अपनी जांच शुरू की तो उसने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि दोनो ही अपराधी बेगूसराय जिले के निमाचन्दपुरा के रहने वाले थे और पेशेवर अपराधी है. दोनो कोर्ट परिसर में किसी की हत्या के उद्देश्य से घुसना चाह रहे थे इस दौरान इन्होने न्यायालय के गेट पर फायरिंग भी की थी. लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ से उन्हें गिताफ्तार कर लिया. दोनों की पहचान नीमाचांदपुरा निवासी कमल कुमार और धर्मेंद्र उर्फ़ बोकल के रूप में की गयी.
Comments are closed.