बेगूसराय : दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, भीड़ ने दो हमलावरों को पीट-पीट किया अधमरा
पिंकल कुमार
बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा गांव में ठाकुड़वारी के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े लगभग डेढ़ बजे महेशबड़ा निवासी रामानुज सिंह के पुत्र आनन्द मोहन 30 वर्षीय युवक की हत्या बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे और गोलीकांड मेें शामिल स्कॉर्पियो के चालक व एक अन्य अपराधी को दबोच कर पिटाई शुुरू कर दी. लोगों ने स्कार्पियो को भी तोड़ दिया. नावकोठी थाना पुलिस समय रहते वहांं नहीं पहुंचती तो भीड़ दोनों की जान ले लेती. फिलहाल, गांंव में दहशत व तनाव को लेकर पुलिस गांंव मेें कैम्प कर रही है.
बताया जा रहा है कि दोपहर में स्कॉर्पियो पर सवार कुछ अपराधियों ने आनन्द मोहन को घर से बुलाया. दोनों के बीच पांच मिनट तक दोस्ताना अंदाज में बातचीत भी हुई. फिर उसी के साथ ठाकुड़वारी की ओर वह चल दिया. कुछ ही देर में बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शूरू कर दी.
गोलियां की आवाज गूंजी तो आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े तब तक आनन्द मोहन खून से लथपथ होकर जमीन पर छटपटा रहा था. लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश की. लेकिन उसने दम तोड़ दिया.
दूसरी ओर आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो चालक व एक अपराधी को पकड़ कर जमकर पिटाई शुरू कर दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नावकोठी थाना पुलिस पहुंची और दोनों को भीड़ से बचाया अन्यथा दोनों की जान मौके पर ही चली जाती. घटनास्थल पर पहुंचे नावकोठी थाना के थानाध्यक्ष शशि कुमार ने आनन-फानन में जिंदगी व मौत से जूझ रहे स्कॉर्पियो चालक व एक अन्य अपराधी को इलाज हेतु पुलिस संरक्षण में अस्पताल भेजा है.
भीड़ की पिटाई से घायल की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर चांदपुरा निवासी विक्रम सिंह व मंझौल अनुमंडल के पबड़ा निवासी दिवाकर सिंह के रूप में की जा रही है. इसमें एक की हालत अत्यंत गंभीर बतायी गयी है. इधर, पुलिस ने आनंद मोहन के शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मृतक भी आपराधिक छवि का था. घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है.
Comments are closed.