Abhi Bharat

बेगूसराय : धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या, गड्ढे से मिली लाश

नूर आलम

बेगूसराय के छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सहुरी पंचायत प्राणपुरा झड़ाही गांव के एक युवक का सीमावर्ती जिला समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बथनाहा गांव से उत्तर बेला बहियार में खेत के बीच बने छोटे से गड्ढे में से शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी.

मृतक युवक उक्त गांव के ही कृष्ण नंदन शर्मा का 32 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार पासवान था. युवक की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर कर दिया गया. परिजनों ने जानकारी देते हुये बताया कि शुक्रवार की आधी रात को घर के फुसवाली ताट को तोड़कर दीपक चुपचाप घर से बाहर निकल गया. सुबह में जिस घर में युवक सो रहा था वहां से युवक को गायब देखकर सबके होश उड़ गये. परिजनों खोजबीन की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच सीमावर्ती क्षेत्र हसनपुर थाना क्षेत्र के बेला बहियार के एक खेत में शव मिलने की खबर मिली.

जिसके बाद लोग वहां पहुंचे. शव को देखते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया, और लोगों का हुजुम घटनास्थल पर उमड़ने लगा. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर दल बल के साथ पहूंकर मामले की तफ्तीश में जुट गयी.

You might also like

Comments are closed.