Abhi Bharat

बेगूसराय : कचहरी में किसकी हत्या करने आये थे अपराधी, अब तक नहीं खुला राज

पिंकल कुमार

बेगूसराय कोर्ट कैंपस मे सोमवार को जिस घटना केा लेकर धंटो अफरातफरी का माहौल रहा और लोग डरे सहमे रहें. उस घटना पर अब भी रहस्य बरकरार है. बेगूसराय पुलिस का दलील है कि उन्हे पांच दिन पहले से ही पेशी के दौरान एक व्यति की हत्या की खबर थी. पर पुलिस के पास इस बात का जबाब नही है कि आखिर वो कौन थे जिसकी हत्या की योजना को लेकर अपराधी हथियार के साथ कोर्ट कैंपस मे जमा हुए थे.

बता दें कि एसपी के पास यह भी जबाब नही है कि जब कोर्ट मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे तो फिर अपराधी हथियार के साथ कैसे कोर्ट कैंपस मे घुस गए. क्या पुलिस अपराधियो को हत्या करने के वक्त ही पकड़ना चाहते है. ये तमाम तरह के सवाल है जो कहीं न कहीं ये बताने के लिए काफी है की कोर्ट कैंपस की सुरक्षा भगवान भरोसे है.
वहीं एक को प्रेसवार्ता मे बेगूसराय के एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि इन अपराधियो को पकड़ने के लिए पहले ही सादे लिबास मे पुलिस मौजूद थी. एसपी ने उन अधिकारियो को पुरस्कृत करने की भी बात कही पर आखिर वो कौन थे जिसकी हत्या अपराधी करने आए थे, इसका जबाब अभी तक नही मिल पाया है. एसपी के मुताबिक अपराधी चार की संख्या मे थे. जिसमे से एक पुलिस की भारी बंदोबस्त के बीच भी भागने मे सफल रहा. उनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, एक देशी कट्टा और 13 राउड जिंदा कारतूस बरामद किया है. पकडे गए अपराधियो केे नाम विवेक कुमार, केेेशव कुमार और शुभम कुमार हैं.

You might also like

Comments are closed.