Abhi Bharat

बेगूसराय : सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद नहीं मिला स्ट्रेचर, शव को कंधे पर ले जाने को मजबूर हुए परिजन

नूर आलम

बिहार के अन्य जगहों की तरह बेगूसराय के सरकारी अस्पताल में सिस्टम की गड़बड़ी का एक गंभीर मामला रविवार को सामने आया. यहां बुखार पीड़ित लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा शव ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई. जिसके कारण परिजन कंधा पर लाश लेकर चल पड़े.

हालांकि परिजनों द्वारा कंधे पर लाश ले जाते तथा कुछ लोगों द्वारा फोटो खीचा जाता देख अस्पताल प्रबंधन ने लाश ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी सोनाली को शनिवार को तेज बुखार के साथ उल्टी की शिकायत होने के बाद परिजनों ने उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां से रात में डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

परिजनों के अनुसार, रात में सोनाली को भर्ती कराये जाने बाद से ही इलाज में लापरवाही बरती गई. डॉक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही के कारण ही इसकी मौत हुई है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा शव को ले जाने के लिए वाहन देने से इंकार कर दिया गया.

You might also like

Comments are closed.