बेगूसराय : चर्चित तिहरे हत्याकांड का आरोपी कुख्यात राजू झा समेत छ: अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
नूर आलम
बेगूसराय पुलिस ने चर्चित तिहरे हत्याकांड में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी राजू झा सहित उसके पांच सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से एक स्कार्पियो सहित तीन देसी कट्टा व चार जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है.
बताया जाता है कि अपराध की रोकथाम के लिए और अपराधियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय आदित्य कुमार द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत तेघड़ा एसडीपीओ बीके सिंह के सहयोग से छापेमारी दल गठित कर रविवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान बछवाड़ा थाना अंतर्गत एनएच 28 स्थित मोहनियां ढ़ाला के समीप एक स्कॉपियो गाड़ी संख्या बीआर 09 एम-8785 पर सवार कुख्यात अपराधी नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर चांदनी चौक निवासी अशोक झा के पुत्र राजू झा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु निवासी स्व संतोष सिंह के पुत्र हरेराम सिंह, भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर निवासी रामचन्द्र चौधरी के पुत्र प्रेम कुमार चौधरी, छोटी बलिया पटेल चौक निवासी लक्ष्मीकांत के पुत्र संजय कुमार, बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा निवासी रामचन्द्र चौधरी के पुत्र देवकांत चौधरी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा निवासी रामचरित्र साव के पुत्र जितेन्द्र कुमार को तीन देसी कट्टा व 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही स्कॉपियो को भी जब्त किया गया.
सोमवार को एसपी बेगूसराय आदित्य कुमार ने प्रेस वार्त्ता कर इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार राजू झा वर्ष 2016 के नगर थाना क्षेत्र के ट्रीपल मर्डर केस और मटिहानी थाना क्षेत्र में हत्याकांड का अभियुक्त है. जबकि अपराधी प्रेम कुमार लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट का वांछित था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ कई थानों में हत्या, लूट, छिनतई, आर्म्स के मामले दर्ज है.
Comments are closed.