Abhi Bharat

बेगूसराय : राजद विधायक उपेन्द्र पासवान ने एसपी पर लगाया सत्ताधारी दल के इशारे पर कार्य करने का आरोप

पिंकल कुमार

बेगूसराय में बखरी के राजद विधायक उपेंद्र पासवान पर जानलेवा हमला और पुलिस द्वारा महज 24 घंटे के अन्दर अपराधियों को पकड़ लिए जाने के बाद विधायक ने बेगूसराय एसपी पर गंभीर आरोप लगाया है.

रविवार को प्रेस वार्त्ता कर विधायक ने कहा कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया. जिसमे मेरे दो सहयोगी को गोली लगी और एसपी साहब इसे अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने की बात कह रहे हैं. साथ ही इस घटना को रेलवे स्टेशन के टेंडर मैनेज से जोड़ कर बता रहे हैं. जो कि यह काफी खेदपूर्ण है. विधायक ने कहा कि इस मामले में जिस अपराधी की गिरफ्तारी हुई है, उससे मेरा कोई लेना देना नही है. साथ ही पुलिस द्वारा अपराधी के पास से जो हथियार बरामदगी की बात कही जा रही है, उससे तो स्पष्ट है कि एसपी पूरे मामले को डायवर्ट करने के फिराक में हैं. क्यों कि जब मेरे ऊपर अपराधियों द्वारा हमला किया गया तो उस वक्त हथियार के आवाज से लगा कि साइलेंसर युक्त हथियार का प्रयोग हुआ है. जबकि एसपी देशी पिस्तौल को बरामदगी बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले की लीपापोती के लिए एसपी सहित सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा दबाव दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एसपी को यह बताना चाहिए कि यदि अपराधी अपना जुर्म कबूल कर लिया है तो वह किसके इशारे पर हमला किया? जब मुझे गोली लगती तब वे मानते कि हमला हुआ! उन्होंने कहा कि घटना के अगले दिन एफआईआर में आंशिक संशोधन करने एवं घटना में प्रयुक्त बाइक का नाम लिख देने की बात एसपी द्वारा कही गई. जबकि घटना रात में हुई और मैं देख नही सका कि अपराधी किस गाड़ी का प्रयोग किया तो मैं कैसे उल्लेख करता. विधायक ने कहा कि मेरे जैसे दलित विधायक को प्रताड़ित करने ही नही बल्कि हत्या की साजिश रची जा रही है. सुशासन की सरकार में जनता व जनप्रतिनिधि दोनो अपराध के भय से कराह रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस एसपी के कार्यकाल में नित्य दिन हत्या, लूट व अपहरण की घटनाएं हो रही है. जिलावासी दहशत में हैं. वहीं विधायक ने जद (यू) प्रवक्ता संजय सिंह व नीरज सिंह द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि पुलिस यह साबित कर दे कि मैं किसी टेंडर मैनेज कार्य मे संलिप्त हूँ तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा, नही तो दोनों प्रवक्ता को इस्तीफा देना होगा. उपेंद्र पासवान ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पूरे मामले का निष्पक्ष जांच नही हुई तो आगे तीव्र आंदोलन किया जाएगा.

इस मौके पर राजद नेता अशोक यादव, जिला पार्षद झूना सिंह, बखरी विधानसभा के सभी प्रखंडो के राजद अध्यक्ष के अलावे उनके समर्थक व कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.