Abhi Bharat

बेगूसराय : छतौना पुल के एप्रोच पथ निर्माण को लेकर प्रदर्शन

नूर आलम

बेगूसराय के नावकोठी प्रखंड के बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल के पहुंच पथ निर्माण करने को लेकर रविवार को आन्दोलन का आगाज दर्जनाधिक कार्यकर्ताओं के साथ फ्रेंडस ऑफ आनन्द ने किया. इन लोगों ने राज्य सरकार तथा भूअर्जन पदाधिकारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि 14 करोड़ की लागत से बना यह पुल पहुँच पथ के बिना नकारा सिद्ध हो रहा है. इसके निर्माण हुए दो साल से भी अधिक हो गया है. इसके पहुँच पथ निर्माण के लिए न तो राज्य सरकार और नहीं भूअर्जन विभाग दिलचस्पी ले रही है. इस पुल में किसानों की ली गई भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से यह ठंडा बस्ता में पडा हैं. जो गरीब किसानो के गरीबी के साथ भद्दा मजाक है. वही जिला संयोजक रमण सर्दुल ने कहा कि जब तक पहुँच पथ का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक हमारा आन्दोलन बदस्तुर जारी रहेगा.

मौके पर समीर चौहान, रौशन कुमार, कुमोद कुमार, सुधीर कुमार, संजीव शर्मा, मुकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, लालू कुमार, अंगद, नंदन आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.