बेगूसराय : ट्रैक्टर पलटने से प्रधानाध्यापक की मौत
नूर आलम
बेगूसराय के नगर पंचायत थाना क्षेत्र के लखमीनिया निवासी रंजीत कुमार यादव की मौत ट्रैक्टर के ट्रेलर पलटने के कारण सोमवार को लगभग दो बजे दिन में हो गई. वहीं आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें रेफर कर बेगूसराय के लिए भेजा गया. बेगूसराय ले जाने के क्रम में ही रास्ते में ही मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि मृतक पूर्व में खगडि़या कोशी कॉलेज में अंग्रेजी के प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे. जिसे छोड़ कर वह वर्तमान में साहेबपुर कमाल प्रखंड अंतर्गत शालिग्रामी गांव स्थित तेज नारायण उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर कार्य कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर व बाजार स्थित अपनी जमीन पर मिट्टी भरवाने का काम करवा रहे थे, ताकि मेला समिति का कार्यालय उक्त जगह पर बनाया जा सके. जिस क्रम में मिट्टी से लदे हुए ट्रैक्टर के ट्रेलर का पहिया मिट्टी में दबने के कारण टेलर उनके शरीर पर ही जा पलटा, जिससे वह पूरी तरह जख्मी हो गए.
इधर सूचना मिलते ही मृतक के घर में मातमी कोहराम छा गया. समाचार प्रेषण तक मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा नहीं गया था.
Comments are closed.