Abhi Bharat

चाईबासा : दशहरा पर्व को लेकर पुलिस का पड़ा मंडलकारा में छापा

संतोष वर्मा

चाईबासा में दशहरा पर्व को लेकर सुरक्षा के दृष्टीकोण से रविवार की मध्यरात्री में चाईबासा पुलिस के सदर अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पाण्डेय व सदर अनुमंडलाधिकारी पारितोष ठाकुर द्वारा चाईबासा के मंडल कारा में छापेमारी की गई. हालांकी छापेमारी अभियान पांच से छ: घंटे चली पर छापामारी के दौरान जेल परिसर से कोई भी आपत्तीजनक सामानों की बरामदगी नहीं हुई.

वहीं इस बात की भी कयास लग रही थी कि छापेमारी की खबर शायद पहले ही मिल चुकी थी बंदियों को. वहीं लगातार छ: घंटे तक चली छापेमारी अभियान से कैदियों में हड़कंप मचा रहा. मालुम हो कि चाईबासा मंडल कारा में पुलिस-प्रशासन की छापामारी कई घंटे तक जेल के हर वार्ड में चली. लेकिन इस सघन छापामारी अभियान में पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

छापामारी दल में एसडीओ पीके ठाकुर, मुख्यालय डीएसपी प्रदीप उरांव, सदर थाना प्रभारी शुनिल तिवारी, मुफ्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह समेत दर्जनों अधिकारी रहे शामिल. ज्ञात हो छापेमारी के दौरान ज्यादात्तर कैदी सोये हुए थे.

You might also like

Comments are closed.