बेगूसराय : हत्या के इरादे से आये तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिंकल कुमार
बेगूसराय पुलिस ने हत्या के पूर्व तीन कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जिले के दो व्यवसायियों की जान बचा ली है. पुलिस द्वारा उठाए गए बहादुरी भरे कदम से जिले वासियों में जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है जहां पुलिस ने कठिन परिश्रम के बाद तीन कुख्यात को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.
इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि लूटपाट एवं हत्या की नियत से दिल्ली से कुछ कुख्यात के बेगूसराय पहुंचने की बात आई. उन्होंने बताया कि एसपी अवकाश कुमार को सूचना मिली थी कि शूटर द्वारा जिले के दो गल्ला व्यवसायियों की हत्या होनी है. एसपी द्वारा निर्देश मिलते ही फौरन मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की पकड़ के लिए निकल पड़ी. पुलिस अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचने के लिए लगते उनका पीछा करते रही. इस दौरान अपराधी और पुलिस के बीच आंख मिचौली का खेल देर रात तक लगातार जारी रहा.
वहीं काफी मशक्कत के बाद पुलिस को कामयाबी मिली और आखिरकार अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ ही गये. गिरफ्त में आए तीनों अपराधियों की पहचान सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र के फतेहपुर निवासी मोहम्मद मुख्तार का पुत्र मोहम्मद महबूब उर्फ विक्रम, नागदह निवासी रामपुकार महतो के पुत्र मिथिलेश कुमार बंटी एवं चंद्रशेखर महतो के पुत्र शत्रुघन कुमार के रूप में कई गयी है.
Comments are closed.