बेगूसराय : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव, आगजनी

पिंकल कुमार
बेगूसराय में नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के बनद्वार गांव में महादलितों द्वारा किसानों के लगभग 50 एकड़ जमीन पर जबरन कब्जा कर लेने पर मंगलवार को किसानों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने गयी पुलिस पर महादलितों ने हमला कर दिया. अतिक्रमणकारियों ने पुलिस टीम पर पथराव किया और अपनी झोपड़ियों में खुद आग लगा दी.
मिल रही जानकारी के मुताबिक अतिक्रमणकारियों द्वारा जमकर उपद्रव किया गया. पुलिस की वाहनों में आग लगने के प्रयास भी किये गए. झड़प में कुछ पुलिस कर्मियों के घायल होने की भी सूचना है.
बता दें कि प्रशासन के द्वारा उसे खाली कराने का प्रयास किया गया तो महादलितों ने प्रशासन पर हमला बोल दिया था. जिसके बाद प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से किसानों की जमीन खाली कराने का प्रयास किया, लेकिन जब महादलितों ने प्रशासन की एक नहीं सुनी तो आज प्रशासन ने बल प्रयोग करते हुए पूरे दल बल के साथ किसानों की जमीन को मुक्त कराने का प्रयास किया. जिसके बाद वे अपने-अपने झोपडि़यों में आग लगा कर फरार हो गए.
Comments are closed.