बेगूसराय : सर सैयद अहमद खान की जयंती आयोजित
नूर आलम
बेगूसराय में बुधवार को शहर के जीडी कॉलेज के प्रांगण में उर्दू विभाग की ओर से पूरे भारत वर्ष में शिक्षा को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले सर सय्यद अहमद खान की जन्मतिथि पर श्रद्धाजंलि दी गयी और उनके विचारों को आम जनता तक पहुंचाने हेतु एक सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कॉलेज की प्रोफेसर और उर्दू विभाग की अध्यक्ष सहर अफ़रोज़ ने किया. सभा मे मौजूद संस्कृत विभाग के हेड डॉ शशिकांत पांडेय ने महत्वपूर्ण जानकारियां से सभा को अवगत कराया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सय्यद साहब के मेहनत व लग्न और उनकी शिक्षा के प्रति प्रेम को सभा मे मौजूद लोगों को अवगत कराया.
उधर, दूसरी ओर कई छात्र छात्राओं ने लेख प्रस्तुत किये उनमे से मो फ़िरोज़, निगार हाशमी, नुजहत राशिद, फजले अकबर थे, वहीं डॉ अब्दुल्ला ने कसीदा ए सर सैयद पढ़ा, दुआ अरीबा परवीन ने, तराना अलीगढ़ सना परवीन ने,और खिताब ब जवानाने इस्लाम नज़्म को नुजहत,निगार,और नेहा ने पढ़ा. मुख्य अतिथि सीनियर एडवोकेट इज़्ज़ुर रहमान साहब ने कई महत्वपूर्ण सलाह बच्चों को दिए और साथ ही कहा कि इस तरह की सभा महज औपचारिकता भर ही नही होना चाहिए बल्कि सर सैयद के विचारों को आदर्श बनाकर उनको अपनी निजी जीवन मे अमल करने की जरूरत है.
अंत मे डॉ सहर अफ़रोज़ ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद कहते हुए इस प्रोग्राम के लिए अपना कीमती समय देने के लिए हार्दिक अभिनंदन किया और सभा की समाप्ति का एलान किया. इस सभा मे सैकड़ों छात्र छात्राओं के इलावा डॉ शशिकांत पांडेय, जिला के सीनियर एडवोकेट इज़्ज़ुर रहमान, सना रहमान, डॉ अब्दुल्लाह, मोईनुल हक नदवी, डॉ सहर अफ़रोज़, फजले अकबर अन्य लोग मौजूद थे.
Comments are closed.