Abhi Bharat

बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी में ऑनसाइट डिजास्टर मॉक ड्रिल

नूर आलम

बरौनी रिफाइनरी में आपदा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. आपदा ड्रिल के लिए परिदृश्य एमएस टैंक 81 पर रूफ सरफेस फायर था.

वित्तीय वर्ष 2018-19 में यह चौथी आपदा ड्रिल थी.इस तरह की आपदा ड्रिल बरौनी रिफाइनरी के डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान का एक हिस्सा है. एमएस (पेट्रोल) भंडारण टैंक पर फुल सरफेस फायर मानकर अग्निशमन, चिकित्सा सेवा, बचाव ऑपरेशन उत्पादन प्रबंधन, रखरखाव प्रबंधन और सुरक्षा सरोकार के विभिन्न कार्रवाई समूहों के प्रदर्शन का आकलन कई पर्यवेक्षकों के जरिए करने के लिए ड्रिल किया गया था.

मौक़े पर एमए चौधरी, महाप्रबंधक (उत्पादन), समर कुमार सरकार उप महाप्रबंधक (उत्पादन), केके झा उप महाप्रबंधक (फायर एंड सेफ्टी), वीएस भालोटिया उपमहाप्रबंधक (उत्पादन), एसके भानु उप महाप्रबंधक (एचएसई) द्वारा आपदा ड्रिल कासंचालन किया गया और मानस बरा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), आरके झामुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), विप्लव विश्वास, महाप्रबंधक (टीएस एवंएचएसई), एपी कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) द्वारा निगरानी की गई.

ड्रिल के बाद एकडिब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया जहां आठ अलग-अलग स्थानों पर सभी पर्यवेक्षकों द्वाराचिह्नित की गई कमियों को दूर हेतु योजना तैयार करने के लिए चर्चा की गई.

You might also like

Comments are closed.