बेगूसराय : भीषण बारिश में गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबकर एक की मौत, चार घायल
नूर आलम
बेगूसराय में नगर पंचायत थाना क्षेत्र अंतर्गत लखमीनिया के वार्ड 22 मनारी गाछी टोला में गत रात्रि लगभग 2:00 बजे वर्षा के कारण कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी जबकि दो पुत्र, एक पुत्री समेत मां भी घायलहो गए. जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना मिलने पर बलिया पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बलिया नगर पंचायत वार्ड 22 के मनारी गाछी टोला स्थित करण कुमार केेे घर की है. जहां बीती रात उनकी पत्नी कारी देवी अपने बच्चों के साथ उसी घर में सोई हुई थी. लगभग 2:00 बजे रात्रि में बारिश केे कारण उनका कच्चा मकान गिर गया. जिसमें करण कुमार कि छः साल की पुत्री गुंजन कुमारी की मौत मलबे मेंं दबने से घटनास्थल पर ही हो गई तथा 8 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार, 4 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, डेढ़ वर्षीय पुत्री नैना कुमारी तथा उनकी पत्नी भी घायल हो चुकी थी. ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकला गया.
वहीं घटना जानकारी पाते ही नगर पंचायत कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां नगर पंचायत टैक्स दरोगा मनोज कुमार ने दूरभाष से घटना की जानकारी बलिया अंचलाधिकारी को भी दी. लेकिन, घटना के पांच घंटे बीत जाने के बाद भी बलिया अंचलाधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए. इधर पीड़ित माँ का हाल भी रो-रो कर बेहाल है.
Comments are closed.