बेगूसराय : स्वच्छ भारत मिशन जागरूकता को लेकर बैठक आयोजित, लोगों ने झाड़ू लगाकर सफाई अभियान को दिया बल

नूर आलम
बेगूसराय में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 43 विशनपुर शुक्कन टोला में पुलिस पब्लिक दोस्ताना संबंध एवं स्वच्छ भारत मिशन जागरूकता को लेकर रविवार की सुबह बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद हेमंत कुमार ने की.
बैठक में महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी त्रिलोकी नाथ मिश्र, जय जय रामदास, रंजीत दास, डॉ राजेश कुमार, राम चलितर साह, संजय गौतम के साथ वार्ड 43 के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
इस बैठक में वार्ड 43 के पुलिस शांति कमेटी के राजो महतो को अध्यक्ष, महेश्वर रजक को उपाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष, अरबिंद यादव को सचिव, अरविंद सिंह शिक्षक को प्रवक्ता, बिनोद साह संगठन सचिव एवं सौरभ सिंह, रजनीश सिंह, उमेश पंडित, विकाश कुमार, धन्यराज कुमार, अरुण गाँधी, विजय ठाकुर, राजू सिन्हा, ललन साह, बिष्णुदेव साह, राम चन्द्र ठाकुर, श्रवण चौधरी, संतोष साह, संतोष ठाकुर, बलराम दास, धर्मबीर दास को सदस्य मनोनीत किया गया और सारे लोगो ने वार्ड में झाड़ू लगा कर सफाई अभियान को बल दिया.
Comments are closed.