Abhi Bharat

बेगूसराय : प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना को बताया बिहार के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी

पिंकल कुमार

बेगूसराय में रविवार कोप्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के तहत पूरे देश के 10 करोड़ परिवार और 50 करोड़ आबादी और खासकर बिहार के एक करोड़ आठ लाख परिवार यानी कि लगभग पांच करोड़ लोगों के लिए इस योजना को बहुत ही उपयोगी बताया.

मंत्री ने कहा कि बिहार की आबादी पर सबसे बड़ा बोझ स्वास्थ्य और बीमारियों का खर्च है. इसके चक्कर मे फंस कर लोगो की आर्थिक स्थिति तवाह हो जाती है. उन तमाम लोगों के लिए यह योजना बहुत ही उपयोगी साबित होने जा रही है. इसका लाभ ना सिर्फ सरकारी अस्पतालों में बल्कि निजी अस्पतालों में भी ले सकते हैं. सारी चीजें आधार कार्ड से लिंक कर दी जाएंगी. जिसके साथ की जाएंगी जानकारी पूरे सिस्टम के पास होगी.

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2011 की जनगणना के मुताबिक गरीब परिवारों को निश्चित तौर पर इसका लाभ मिल सके. जिसकी शुरुआत आज पूरे देश में एक साथ की गई है.

You might also like

Comments are closed.