Abhi Bharat

बेगूसराय : युवा हुंकार रैली में कन्हैया कुमार ने बीजेपी को बताया वाशिंग मशीन, कहा- अपने नेताओं के अपराधिक आरोपों को धोती है भाजपा

नूर आलम

बेगूसराय के बखरी के रामपुर कॉलेज के पीछे स्थित मैदान में गुजरात की निर्दलीय विधायक सह दलित नेता जिग्नेश मेवानी एवं जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष डॉ कन्हैया कुमार का युवा हुंकार रैली का आयोजन किया गया. जिग्नेश मेवानी ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कभी गरीबों की भलाई नहीं सोच सकती है. नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे घोटालेबाजों को भगाने में मोदी सरकार का बहुत बड़ा योगदान है. साढे चार सालों में मोदी सरकार ने डीजल एवं पेट्रोल का दाम बढ़ाकर आम अवाम की कमर तोड़ दी है. ऊपर से जीएसटी ने व्यापारियों को कहीं का नही छोड़ा हैं. उन्होंने आगामी लोकसभा के चुनाव में कन्हैया को वोट देने की अपील की. वही गुजरात में बिहार और यूपी के मजदूरों के साथ हो रहे बदसलूकी को लेकर जिग्नेश ने माफी मांगते हुए कहा बिहार और यूपी के मजदूर मेरे दिल में हैं और रहेंगे. उनके साथ हो रहे अन्याय के लिए मैं पुरजोर तरीके से विरोध करूंगा. वहीं जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बीजेपी को ‘वाशिंग मशीन’ बताते हुऐ कहा कि यह पार्टी अपने नेताओं के ‘अपराधिक आरोपों’ को धो देता है. गुजरात में बिहारियों के साथ हो रहे अपमान पर मोदी सरकार को माफी मांगने को कहा. वहीं बिहार में बढ़ते अपराध पर राज्य सरकार पर निशाना साधा. बीते दिनों बेगूसराय में एक शिक्षक की हत्या पर बोलते हुए कहा बिहार में अब कानून का राज समाप्त होता जा रहा है. जिससे आए दिन बेकसूर, निर्दोष लोग की हत्या हो रही है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन सूर्यकान्त पासवान ने किया. मौके पर सीपीआई के अनिल कुमार अनजान, राजेन्द्र चौधरी, रौशन कुमार, विपिन कुमार सिंह, शिव सहनी, संजय राय, जितेंद्र जीतू, एआईएसफ के अमीन हमजा, जिलाध्यक्ष सजग सिंह, अभिनव कुमार अकेला, संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.