Abhi Bharat

बेगूसराय : कन्हैया कुमार ने सीएम नीतीश कुमार पर जनादेश के अपमान करने का लगाया आरोप

पिंकल कुमार

बेगूसराय के बलिया प्रखंड में शुक्रवार को कन्हैया कुमार ने चंद्रशेखर की जयंती माह के उपलक्ष्य में आयोजित आम सभा में जनता को संबोधित किया.

इस मौके पर कन्हैया कुमार ने नीतीश कुमार पर जनता के जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा के ख़िलाफ़ वोट दिया था लेकिन भाजपा का साथ देने के बजाय मिट्टी में मिल जाने की बात कहने वाले नीतीश कुमार ने अपने सहयोगियों का साथ छोड़कर ऐसी सरकार बनाई जो भाजपा की कठपुतली है. कन्हैया कुमार ने आरएसएस को इस बात पर घेरा कि वह देश में संविधान के शासन को समाप्त करके मनुस्मृति का राज स्थापित करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने भाजपा को निरमा सुपर बताते हुए कहा कि जो नेता भाजपा का साथ देता है उसे भाजपाई दुनिया का सबसे अच्छा आदमी साबित करने की कोशिश करने लगते हैं.

कन्हैया कुमार ने भाजपा पर बिहार और बेगूसराय की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. भाजपा ने बेगूसराय के बेटे पर फ़र्ज़ी चार्जशीट लगाकर भाजपा ने बिहार को बदनाम किया है. जब देश में नोटबंदी, बेरोज़गारी जैसे मुद्दों पर ज़ोरदार बहस होनी चाहिए तब भाजपा इस चार्जशीट को बहाना बनाकर विपक्षी दलों पर निशाना साधकर असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. कन्हैया की अन्य सभाओं की तरह इस सभा में भी युवाओं की अच्छी-खासी भागीदारी दिखी.

You might also like

Comments are closed.