Abhi Bharat

बेगूसराय : जन अधिकार छात्र परिषद ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोका

पिंकल कुमार

बेगूसराय में बुधवार को आज जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोककर रेल मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र नेता संजीव सुमन ने किया.

सभा को संबोधित करते हुए युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अंजय पासवान एवं नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू ने कहा कि रेल मंत्री छात्रों के साथ घोर अन्याय कर रही है. रेलवे परीक्षा के एग्जाम 2000 किलोमीटर से लेकर 3000 किलोमीटर तक सेंटर कर देना यह छात्रों के साथ खिलवाड़ करने के बराबर है. यह अन्याय जन अधिकार छात्र परिषद बर्दाश्त नहीं करेंगे. वही सभा को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव एवं छात्र नेता मुकेश कुमार ने कहा कि सेंटर को अविलंब बदल कर नजदीक किया जाए नहीं तो जन अधिकार पार्टी आर-पार लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य हो जाएगी.

इस सभा का संचालन कोषाध्यक्ष अमित प्रभाकरण कर रहे थे. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष नावकोठी रोहित कुमार छात्र नेता गौतम कुमार, धीरज कुमार, युवा शक्ति प्रधान महासचिव सुभाष प्रियदर्शी, युवा शक्ति जिला महासचिव मुरारी सिंह, जिला अध्यक्ष संजय यादव, रामानुजन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, एससी-एसटी जिला अध्यक्ष मुकेश पासवान, मुकेश कुमार, पवन कुमार व मोहम्मद रियाज इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.