Abhi Bharat

बेगूसराय : जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कुशवाहा हॉस्टल के घायल छात्र से की मुलाकात, कहा-आरोपियों को जेल नहीं जला देना चाहिए

पिंकल कुमार

https://youtu.be/t1Lm7Pmw4yY

बेगूसराय पोखरिया स्थित कुशवाहा छात्रावास मामले को लेकर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने सोमवार को घायल छात्र से मुलाकात कर उसका हाल-चाल जाना. वहीं उन्होंने घटना पर नाराजगी जताते हुए घटना के आरोपियों को जिंदा जला देने की बात कही.

पप्पू यादव ने कहा कि आरोपियों को जेल नही जला देना चाहिए. यह घटना दुनिया की सबसे खौफनाक घटना है. सिस्टम चलाने वाले नेता मंत्री को भी जला देने की आवश्यकता है. सरकार अगड़े-पिछड़े की राजनीति और ट्वेंटी – ट्वेंटी गेम में मशगूल है और राज्य में बच्चे बच्चियों के साथ रेप मर्डर हो रहा है. पप्पू यादव ने कहा कि अब इन छात्रों को न्याय दिलाने की जिम्मेवारी मेरी, लड़ाई भी मेरी. उन्होंने कहा  कि अब जन आंदोलन आक्रोश मार्च के माध्यम से सरकार को मजबूर करेंगे, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके. घायल छात्रों के बेहतर इलाज की जिम्मेदारी पप्पू यादव खुद लेते हुए पीड़ित को अपने साथ पटना ले जा रहे हैं.

वहीं इसपर एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि इस मामले के किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि इस मामले में 12 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था, जिसमें सात की गिरफ्तारी हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य पांच आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी. पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह निष्पक्ष की गई है. इस मामले में नामजद बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.