Abhi Bharat

बेगूसराय : बैंक व एटीएम में कैश की किल्लत को लेकर जाप ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के फूंका पुतला

पिंकल कुमार

बेगूसराय में एटीएम और बैंकों में हो रही नगदी की किल्लत से आक्रोशित हुए जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आक्रोश मार्च निकालकर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं वीर कुंवर सिंह चौक पर वित्त मंत्री अरुण जेटली का पुतला फूंका.

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जाप नेता समीर सिंह चौहान ने कहा कि नोटबंदी के बाद से ही देश नगदी की किल्लत से जूझ रहा है. सरकार के गलत फैसलों के कारण देश की आम जनता त्राहिमाम कर रही है. शादी-ब्याह के इस मौसम में जिस समय नगदी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. जिले के एटीएम हाथी के दांत बने हुए हैं. बैंकों में भी लोगों को सही ढंग से रुपए का भुगतान नहीं हो रहा है. सरकार लगातार आरबीआई के कामकाज में हस्तक्षेप करके आम आदमी के जीवन में परेशानी पैदा करने का काम कर रही है. खेती के इस मौसम में रुपयों की कमी के कारण लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. यह नाकाबिले बर्दाश्त है. जाप हमेशा जन समस्याओं पर गंभीर दृष्टिकोण रखता है. अगर 1 से 2 दिन के अंदर एटीएम और बैंकों में कैश पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हुए तब मजबूर होकर जाप जिले वासियों के साथ मिलकर उग्र से उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा.

मौके पर भीम रजक मोहम्मद अफजल रूपेश कुमार शक्तिमान कुमार गोविंद कुमार गौतम सिंह राणा संदीप कुमार रोहित कुमार संजीत कुमार राकेश महतो के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. प्रदर्शन का नेतृत्व जन अधिकार पार्टी के वरिष्ठ नेता पुष्कर कुमार धर्मराज ने किया.

You might also like

Comments are closed.