बेगूसराय : जाप कार्यकर्त्ताओं ने किया रेल और रोड जाम, दर्जनों कार्यकर्त्ता हुयें गिरफ्तार
पिंकल कुमार
बेगूसराय में रविवार को अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रेल और रोड जाम करके आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी एसएससी पेपर लीक कांड की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. मौके पर नगर थाना की पुलिस ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया तब जाकर जाम टूटा.
बता दें कि आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर चौहान ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने नौकरियों पर ताला लगाकर तीन साल तक रखा. अब जब चुनाव का मौसम आया है, नौकरियों की वैकेंसी निकाली गई. तब सरकार की मिलीभगत से एसएससी पेपर लीक कांड हुआ है. दिल्ली में पांच दिनों से विद्यार्थी आंदोलन कर रहे हैं फिर भी सरकार ने इनकी कोई सुध नहीं ली है. विद्यार्थियों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी आंदोलन को कृतसंकल्पित है. हम लोग परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी बनाने की मांग करते हैं और पेपर लीक कांड की उच्चस्तरीय सीबीआई जांच की मांग करते हैं. अन्यथा छात्र युवाओं की आवाज सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी.
मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार, दिलीप सिंह, नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू, कंचन पासवान, युवा शक्ति जिला संयोजक अमित प्रभाकरण, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष चे बरियारपुर सुधांशु कुमार, छात्र प्रखंड अध्यक्ष राजा कुशवाहा, जीडी कॉलेज अध्यक्ष नवीन कुमार, छात्र जिला प्रवक्ता धीरज कुमार प्रदीप, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अंजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष चे बरियारपुर रणधीर यादव, ओम प्रकाश साहू, प्रिंस प्रकाश, हरि बोल व सिंकू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.