बेगूसराय : प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सीएम नीतीश कुमार का फूंका पुतला
पिंकल कुमार
बेगूसराय में रविवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.
माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा पारित आदेश समान काम वह समान वेतन के विरुद्ध बिहार सरकार सर्वोच्च न्यायालय में दायर एसएलपी को वापस लेने के लिए और सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए यथाशीघ्र उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश को लागू कराने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. और उसके बाद नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. प्रदर्शनकारी शिक्षको ने कहा कि 24 दिसंबर 2005 को अंग्रेजी शासक के अहंकारी मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदर्शनकारी नियोजित शिक्षकों पर किए गए दंडात्मक कार्रवाई के विरुद्ध नियोजित शिक्षकों ने इस तिथि को संकल्प दिवस के रुप में मनाते हैं. उन्होंने सरकार की विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए और पांच माह से लंबित वेतन को यथाशीघ्र भुगतान करने पर निर्माण आंदोलन का चेतावनी दी.
इस संकल्प दिवस में संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार पासवान, सचिव मनोज कुमार के साथ सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहें.
Comments are closed.