बेगूसराय : अयोध्या में रामलला मंदिर निर्माण के लिए हिन्दू जागरण मंच ने किया हवन

पिंकल कुमार
बेगूसराय में बुधवार को शौर्य दिवस के अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के नगर इकाई के द्वारा नौलखा मंदिर परिसर में हवन का आयोजन किया गया. इस भव्य कार्यक्रम के प्रथम चरण में जिला अध्यक्ष गोपाल झा के द्वारा हवन में प्रथम आहुति अर्पित की गयी. बाद में वहाँ उपस्थित सभी रामभक्तो ने हवन में आहूति देकर रामलला का मंदिर निर्माण कराने का संकल्प लिया.
हवन के उपरांत मंच नगर इकाई के द्वारा वहां उपस्थित महिला शक्ति को पारंपरिक शस्त्र से सम्मानित किया गया. मीडिया को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गोपाल झा ने कहा कि हवन का आयोजन अदालत का फैसला राम मंदिर के पक्ष में आए और जन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण शीघ्र हो, के लिए किया गया. उन्होंने कहा कि आदि शक्ति स्वरूपा हिन्दू समाज के महिला शक्ति को सशक्त होने की आवश्यकता है जिससे वह अपनी और हिंदू समाज की रक्षा स्वयं कर सके. वहीं नगर अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर के मुद्दे पर लचीला रवैया अपनाए और जल्द ही श्रीराम मंदिर निर्माण का फैसला सुनाएं. जिला संयोजक अवनीश सिंह ने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को मंदिर निर्माण पर राजनीति नहीं करना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया कि मंदिर निर्माण हेतु संसद में विधेयक पारित करके मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करें.
इस मौके पर सुंदरम, विक्रम सिंह, बरौनी प्रखंड संयोजक सुमन पाठक, सुशांत, अभिनव, अंकित, छोटू, अवीनाश, अहिल्या देवी, रंजना देवी, सीमा देवी, कोमल देवी, आरती कुमारी, सुप्रिया व वैष्णवी सहित सैकड़ों राम भक्त उपस्थित रहें.
Comments are closed.