बेगूसराय : पंचायत भवन पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन
नूर आलम
बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेहदशाहपुर पंचायत के पंचायत भवन पर एक बृहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन पंचायत के मुखिया रिंकू देवी, मुखिया प्रतिनिधि निरंजन कुमार उर्फ टुनटुन एवं पीएचसी प्रभारी डॉ कर्पुरी प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित इस स्वास्थ्य मेला मे स्वास्थ्य जांच कराने हेतु लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी.जानकारी अनुसार उक्त स्वास्थ्य मेले में लगभग 2 सौ मरीजो की सघन जांच की गई तथा उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा उचित परामर्श दिया गया. स्वास्थ्य जांच कराने में गर्भवती महिलाएं, बच्चे, युवा एवं बूढ़े लोग भी शामिल थे. जांच के क्रम में चिकित्सकों ने मरीजो का बीपी,वजन ,बच्चो की लंबाई आखों की जांच के साथ साथ सघन प्रायोगिक जांच की.
वहीं मेला में उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि सिंह ने कहा सरकार अपने स्तर से कुपोषण मिटाने एवं बच्चों के जन्म मृत्यु दर में कमी लाने के लिए कटिबद्ध है.इसके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं. परंतु जागरूकता के अभाव में आम लोग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने खासकर गर्भवती महिलाओं को अविलंब पीएचसी में रजिस्ट्रेशन कराने, जरूरी टीकाकरण कराने तथा प्रसव पूर्व जांच कराने, आयरन एवं कैल्सियम की गोली अनावश्यक रूप से लेने हेतु समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की. वहीं पिरामल फाउंडेशन के बीटीओ दीपक मिश्रा ने कहा सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के साथ साथ आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आयरन फोलिक एसिड गोली उपलब्ध कराई गई है. जो बच्चों एवं किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए काफ़ी लाभदायक है. वहीं कुपोषण मिटाने के उद्देश्य से उन्होंने आयरन फोलिक एसिड गोली के साथ साथ बच्चों को तिरंगा भोजन कराने पर बल दिया. ताकि सुरक्षित एवं मजबूत समाज निर्माण का लक्ष्य पुरा किया जा सके.
मौके पर डॉ सदन कुमार, डॉ अंजू कुमारी, स्वास्थ्य प्रबन्धक सत्यदर्शी कुमार, बीसीएम रानी कुमारी, केयर के राजीव कुमार, प्रायोगिक जांचकर्ता राजकुमार, सेविका सरिता कुमारी, एएनएम प्रभा कुमारी, इंदु कुमारी, सरोज कुमारी, विणा कुमारी, रानी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, लिपिक सुजीत कुमार, मो अफजल वार्ड सदस्य सीतारामम सिंह, मो जसीम एवं मो अफरोज सहित अन्य मौजूद थे.
Comments are closed.