Abhi Bharat

बेगूसराय : गैस सिलेंडर की आग ने घर को किया खाक

नूर आलम

बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर वार्ड संख्या 3 में बुधवार की सुबह खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग जाने से घर में रखे कई सामान जल गये.

जानकारी के अनुसार, मो हमीद के पुत्र मो. रिजवान के घर में गैस सिलेंडर से आग लग गई. रिजवान की पत्नी खाना बना रही थी कि अचानक रेगुलेटर के पास आग की लपटें निकलने लगी, जो चूल्हा को जलाते हुए घर में फैल गई. जिससे घर में रखा सामान सहित खपरैल छप्पड़ भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में ट्रंक में रखे 28 हजार रुपये, जेवरात, सभी कपड़े जल राख हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. इस बीच आसपास के लोगों ने घर में ही गड्ढ़ा खोदकर आग लगे सिलेंडर को उसमें दबा दिया. इधर वीरपुर इण्डेन ग्रामीण वितरक के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त सिलेंडर को उठाकर एजेंसी ले गए. हालाकि आग को काबू करने के लिए मौके पर दमकल भी पहुंची.

You might also like

Comments are closed.