बेगूसराय : इंजीनियरिंग छात्रों ने सड़क जाम कर काटा बवाल

पिंकल कुमार
बेगूसराय में मंगलवार को बिहार इंजीनियररिंग कॉलेज के छात्रो ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर जमकर बबाल काटा.आक्रोशित छात्र एवं छात्राओ ने ट्रैफिक चौक के समीप एनएच 31 को जाम कर धंटो आवाजाही को अवरूद्ध कर दिया.
वहीं छात्रों के इस जाम की वजह से कड़कडाती धुप मे हजारो गाड़ियां और लोग जाम मे फंसे रहे. बाद मे एसडीओ और डीएसपी ने मौके पर पहुंच कर छात्र और छात्राओ को समझाया बुझाया. काफी मशक्कत के बाद भी अब तक जाम खत्म नही हुआ है.
बता दें कि छात्रो का आरोप है की काफी कड़े कम्पटीशन के बाद उनका नामांकरण इंजीनियरिंग मे हुआ. छात्रो को यह उम्मीद थी की रामधारी सिंह इंजीनियरिंग काॅलेज मे उनके पढ़ने की बेहतर व्यवस्था होगी. पर छात्रो का ओराप है कि न तो उनके लिए पढाई की समुचित व्यवस्था है और न ही काॅलेज कैंपस में दुसरी कोई अन्य वयवस्था है. जिसके कारण उनका भविष्य अंधकारमय बन गया है.
Comments are closed.